Sunday , January 12 2025

UP-UK परिसंपत्तियों के बंटवारे का इंतजार खत्म

iasदेहरादून। आखिरकार 16 साल बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच विवाद की जड़ बनी संपत्तियों का बंटवारा हो गया। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन ने शासनादेश जारी कर दिया है।

सोलह साल से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विवाद की जड़ में उत्तराखंड की परिसंपत्तियां थी। इस संदर्भ में पूर्व राज्यमंत्री विनोद बड़थ्वाल मरते दम तक लगातार प्रयासरत थे कि उत्तराखंड की संपत्ति उसे मिले।

उनके निधन के बाद उनकी पत्नी श्रीमती आभा बड़थ्वाल ने अपने पति की आवाज को उठाया। आखिरकार परिसंपत्तियों के मामले में 16 साल बाद फैसला हो ही गया।

सूत्रों के अनुसार इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन ने शासनादेश जारी कर दिया है। इस शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के कब्जे में रहे 266 आवास, 2 गेस्ट हाउस, 36 सिंचाई की नहरों, 214 हेक्टेयर भूमि पर अब उत्तराखंड का स्वामित्व होगा।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने 26 दिसंबर को इस संदर्भ में शासनादेश जारी कर मुख्यसचिव उत्तराखंड को भेज दिया है। हस्तांतरण की कार्यवाही दोनों राज्यों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से चिन्हित की जाएगी।

शासनादेश में जिला हरिद्वार को 28 और ऊधमसिंह नगर को 9 नहरें हस्तांतरित की जानी हैं। इसके अलावा 214 हेक्टेयर भूमि, 266 आवास हस्तांतरित होने वाली नहरों का मुख्य नहर से 100 मीटर की दूरी तक का भाग उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के नियंत्रण में ही रहेगा।

इसके अलावा यूपी सिंचाई विभाग के अधीन भवनों व अनुपयुक्त भूमि में से 25 प्रतिशत भवन व भूमि उत्तराखंड को स्थानीय स्तर पर दोनों राज्यों की आपसी सहमति के हस्तांतरित कर दी जाएगी।

25 प्रतिशत के हिसाब से उत्तराखंड को 214 हेक्टेयर भूमि और 266 आवास और दो गेस्ट हाउस मिलेंगे। शासनादेश में कहा गया है कि दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों की 2 फरवरी 2015 में नई दिल्ली में बैठक हुई थी जिसमें परिसंपत्तियों के बंटवारे पर लिए गए निर्णय के अनुसार कार्यवृत्त जारी किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com