Monday , December 9 2024
सीएम पद की लालसा नहीं, पीएम मोदी फोन, नेता का बयान, लड़ने वालों में से हूं, नई सरकार कोई दिक्कत नहीं, No desire for CM post, PM Modi phone call, leader statement, fighting not crying, no issue with new government, सीएम पद बयान, पीएम मोदी से फोन, नेता का बयान, नई सरकार, जनता की सेवा, CM post statement, PM Modi phone call, leader comments, new government, public service,
पूर्व मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे

“मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं”: पूर्व मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे

मुंबई। राजनीतिक क्षेत्र में एक अहम बयान देते हुए पूर्व मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर स्पष्ट किया कि उनके मन में कोई लालसा नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुए एक फोन कॉल का भी जिक्र किया और बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य केवल जनता की सेवा करना है।

पूर्व मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदेने कहा, “मैं रोने वालों में से नहीं हूं, बल्कि लड़ने वालों में से हूं। खून के आखिरी कतरे तक जनता की सेवा करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वह “भागने वाले नहीं, समाधान करने वाले व्यक्ति” हैं।

एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर कहा, “मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं है, मैंने पीएम मोदी से कहा कि उनका फैसला मान्य होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि “नई सरकार से मुझे कोई दिक्कत नहीं है।”

पूर्व मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि “लाडकी बहनें खुश हैं”, और “खुले दिल का इंसान हूं, छोटी सोच नहीं रखता।” इस प्रकार, उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सोच और राजनीतिक दृष्टिकोण को सामने रखा।

एकनाथ शिंदे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था और इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पार्टी के निर्णय का सम्मान करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com