“पूर्व मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की लालसा न होने का बयान दिया और कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से हुई फोन कॉल के बारे में भी जानकारी दी और नई सरकार से किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने की बात कही।”
मुंबई। राजनीतिक क्षेत्र में एक अहम बयान देते हुए पूर्व मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर स्पष्ट किया कि उनके मन में कोई लालसा नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुए एक फोन कॉल का भी जिक्र किया और बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य केवल जनता की सेवा करना है।
पूर्व मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे का बयान
पूर्व मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदेने कहा, “मैं रोने वालों में से नहीं हूं, बल्कि लड़ने वालों में से हूं। खून के आखिरी कतरे तक जनता की सेवा करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वह “भागने वाले नहीं, समाधान करने वाले व्यक्ति” हैं।
सीएम पद पर स्पष्टता
एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर कहा, “मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं है, मैंने पीएम मोदी से कहा कि उनका फैसला मान्य होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि “नई सरकार से मुझे कोई दिक्कत नहीं है।”
पूर्व मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि “लाडकी बहनें खुश हैं”, और “खुले दिल का इंसान हूं, छोटी सोच नहीं रखता।” इस प्रकार, उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सोच और राजनीतिक दृष्टिकोण को सामने रखा।
पीएम मोदी से फोन कॉल
एकनाथ शिंदे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था और इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पार्टी के निर्णय का सम्मान करेंगे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, नेताओं के बयान और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
मनोज शुक्ल