“सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में दिवंगत जस्टिस गिरिधर मालवीय के परिजनों से मुलाकात की और उनके योगदान को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया।”
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दिवंगत कुलाधिपति जस्टिस (सेवानिवृत्त) गिरिधर मालवीय के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने गिरिधर मालवीय जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें देश के लिए एक उपलब्धि बताया।

गिरिधर मालवीय का योगदान:
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रहे गिरिधर मालवीय का हाल ही में बीमारी के कारण निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने उनके कृतित्व को सम्मानित करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया।
यह भी पढ़ें : हज पर जाने का सुनहरा मौका: महिलाएं अब स्वतंत्र रूप से कर सकती हैं आवेदन

मुलाकात में शामिल लोग:
मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। सीएम ने मालवीय के परिजनों से बातचीत करते हुए संवेदना प्रकट की और इस दुखद घड़ी में परिवार के प्रति अपनी पूरी सहानुभूति व्यक्त की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal