“यूपी के बहराइच में दुकानदार को उधारी मांगने पर श्रमिक ने पीटा, घायल का मेडिकल करवाया गया, पुलिस जांच कर रही है।”
बहराइच: बहराइच के कचहरी रोड पर जनरेटर रिपेयरिंग का काम करने वाले दुकानदार को उधारी मांगने पर काम करने वाले श्रमिक ने बुरी तरह से पीट दिया। इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। दरगाह पुलिस ने घायल दुकानदार का मेडिकल करवाया है।
घटना का विवरण:
कोतवाली नगर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी कमाल अहमद (44) की जनरेटर रिपेयरिंग की दुकान कचहरी मार्ग पर स्थित है। दुकान पर काम करने वाले एक श्रमिक ने एडवांस में 4200 रुपये ले लिए थे, लेकिन वह काम पर नहीं आ रहा था। मंगलवार शाम को कमाल अहमद उस श्रमिक से पैसे मांगने उसके घर गए, जहां पर श्रमिक ने उनका विरोध किया और उन्हें बुरी तरह पीट दिया। घायल कमाल अहमद को सड़क पर फेंक दिया गया। इसके बाद दरगाह पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा: ध्वस्तीकरण नोटिस मामले में सरकार का जवाब, हाईकोर्ट में सुनवाई
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने इस मामले में घायल का मेडिकल कराया है और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।