Thursday , January 9 2025

ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर अश्विन और जडेजा

खेल डेस्क । आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारत के दो दिग्गज स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल हुआ है।

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद जडेजा रैंकिंग में अश्विन के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं। आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा कि जडेजा ने मैच में 7 विकेट हासिल किए, जबकि पहली पारी में 63 रन देकर महत्वपूर्ण 6 विकेट चटकाए। इस वजह से उन्हें करियर में पहली बार टॉप पोजिशन हासिल हुई है।

इससे पहले अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन और श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरण संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। बेंगलुरू टेस्ट में अश्विन ने भी 8 विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ ही वह पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी (266 विकेट) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें टेस्ट गेंदबाज बन गए।

बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि बेंगलुरु टेस्ट में वह 27 रन और सीरीज में अब तक महज 40 रन ही बना सके हैं। इंग्लैंड के जोए रूट 848 अंकों के साथ कोहली से एक अंक आगे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 936 अंकों के साथ लगातार टॉप पर बने हुए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com