Tuesday , December 3 2024
चुनावी रैली को संबोधित करते यूपी सीएम योगी

एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगे: योगी


साहिबगंज/जामताड़ा/देवघर( झारखंड)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तीन रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी रैलियों में कांग्रेस, झामुमो और राजद को निशाना बनाते हुए कहा कि इन पार्टियों ने झारखंड के विकास को पीछे धकेल दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि एनडीए सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को सख्ती से बाहर किया जाएगा और खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

झारखंड में विकास का सपना: योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झारखंड के विकास का जो सपना अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था, उसे कांग्रेस, झामुमो और राजद ने नकारा।

उन्होंने कहा, “झारखंड प्राकृतिक रूप से समृद्ध राज्य है, लेकिन ये पार्टियां राज्य के विकास में रोड़ा बनीं। यहां के नेताओं के घरों में करोड़ों रुपये मिलते हैं, जो झारखंड के विकास के लिए भेजे गए थे। यह पैसा नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया था, जिसे लूटा गया है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि 23 नवंबर के बाद इन लूटेरों से एक-एक पाई का हिसाब लिया जाएगा और वह पैसा राज्य के विकास में इस्तेमाल किया जाएगा।

घुसपैठियों के खिलाफ सख्त रुख: सीएम योगी ने कहा कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है, वहां घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा, “राजमहल, साहिबगंज और आसपास के क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों का अवैध गढ़ बन चुका है। लेकिन उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है, वहां समृद्धि और सुशासन है। जो लोग ऐसा करते हैं, उनके लिए यमराज का टिकट पक्का है।”

सीएम योगी ने दावा किया कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के बाद, घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा और उनके रहनुमाओं से हिसाब लिया जाएगा।

खनन माफिया पर कार्रवाई का आश्वासन: मुख्यमंत्री ने खनन और बालू माफिया पर भी जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा, “झारखंड में खनन माफिया राज्य को खोखला कर रहे हैं। गरीब लोग एक ट्रॉली बालू के लिए तरसते हैं, जबकि ये माफिया अवैध माइनिंग करवा रहे हैं। यूपी में माफिया पर सख्ती है, लेकिन झारखंड में माफिया की सरकार है।”

झारखण्ड में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा

लव और लैंड जेहाद पर चेतावनी: सीएम योगी ने लव और लैंड जेहाद पर भी बात की।

उन्होंने कहा, “यूपी में लव जेहाद और लैंड जेहाद की कोई जगह नहीं है। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसे यमलोक भेजा जाएगा। ये लोग आपके जीवन, सुरक्षा और बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं।”

झारखंड के लिए मोदी की गारंटी: योगी आदित्यनाथ ने झारखंड के लोगों से अपील की कि वे भाजपा के साथ रहें।

उन्होंने कहा, “23 नवंबर के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तो 21 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा और 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।”

सीएम की रैलियां और प्रचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली रैली राजमहल विधानसभा क्षेत्र में की।

यहां से भाजपा ने विधायक अनंत ओझा को फिर से टिकट दिया है। दूसरी रैली नाला विधानसभा क्षेत्र में हुई, जहां भाजपा ने माधव चंद्र महतो को मैदान में उतारा है। तीसरी जनसभा देवघर में हुई, जहां सीएम ने विधायक नारायण दास के पक्ष में प्रचार किया।

    E-Paper

    Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com