Saturday , November 23 2024
पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर जनशिकायतों का किया समाधान

पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर जनशिकायतों का किया समाधान


सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील बैरिया में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि राजस्व से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मिलकर करना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारियों को आईजीआरएस (इंटरएक्टिव ग्रिवेंस रीड्रेसल सिस्टम) और तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निस्तारित किया जाए, ताकि कोई भी शिकायत लंबित न रह जाए।


सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न प्रकार के मामलों की शिकायतें आईं, जिनमें प्रमुख रूप से पेंशन, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, राशन वितरण, सड़क निर्माण, अवैध कब्जा, अंश, चकबंदी और सड़क बनाए जाने से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। इन मामलों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।


समाधान दिवस में जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जनता से मिलकर उनके मुद्दों को सुना और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भविष्य में किसी भी शिकायत का लंबित न रखा जाए और उसका समाधान त्वरित रूप से किया जाए। इस कदम से प्रशासन की पारदर्शिता और जनता के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com