जमशेदपुर। खुले मे शौच करने वालों के लिए जिला प्रशासन ने नया फरमान जारी किया है। अगर कोई व्यक्ति खुले में शौच करते पकड़ा गया, तो उसे जुर्माना के रुप में पांच सौ रुपये वसूला जाएगा।
इसके तहत मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति ने कार्रवाई शुरु कर दी है। कार्रवाई के तहत टीम आज मानगो के जंगलों और स्वर्णरेखा नदी के किनारे शौच करने वाले लोगों को पकड़ेगा।
हालांकि इस दौरान कुछ लोग पकड़े भी गये, लेकिन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मकान मालिक को भी चेतावनी दी कि अगर वह किरायेदार रखते हैं तो उनके लिए शौचालय की व्यवस्था करें।
अगर मकान मालिक शौचालय की व्यवस्था करने में असमर्थ है, तो वह मानगो नोटिफाईड के कार्यालय में आकर फार्म भरे औऱ शौचालय बनाने का पैसा ले जाए। अगर फिऱ भी मकान मालिक इस प्रकार की व्यवस्था नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर ने कहा कि ये अभियान स्वच्छता मिशन के तहत चलाया जा रहा है। इसके तहत खुले में शौच करने वाले को रोका जा रहा है जो एक माह तक चलेगा।
इसके लिए सुबह से ही महिला और पुरुष के दो अलग अलग टीमों को लगाया गया है। शनिवार से उनके साथ पुलिस की टीम भी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावे प्रत्येक क्षेत्र में युवाओं का निगरानी दस्ता गठित किया जा रहा है।