Saturday , December 14 2024
,One Nation One Election debate, Akhilesh Yadav attack, PM Modi and constitution, central government election issue, political controversy, opposition statement, वन नेशन वन इलेक्शन बहस, अखिलेश यादव का हमला, पीएम मोदी और संविधान, केंद्र सरकार चुनाव मुद्दा, सियासी संग्राम, विपक्ष का बयान, एक राष्ट्र एक चुनाव, अखिलेश यादव बयान, पीएम मोदी चुनाव, केंद्र सरकार भंग, समाजवादी पार्टी अखिलेश, संविधान चर्चा, वन नेशन वन इलेक्शन, One Nation One Election, Akhilesh Yadav statement, PM Modi election, dissolve central government, Samajwadi Party, constitution discussion, BJP opposition,अखिलेश यादव संसद, अखिलेश यादव का बयान, सीमाओं की सुरक्षा, जाति जनगणना की मांग, यूपी में वोटिंग विवाद, अखिलेश यादव गरीबी पर बयान, संसद में अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav in Parliament, Akhilesh on border security, demand for caste census, Akhilesh Yadav on poverty, voting controversy in UP, Akhilesh in Lok Sabha, economic disparity India, अखिलेश यादव संसद में, जाति जनगणना की मांग अखिलेश, यूपी में वोटिंग विवाद, गरीबी पर अखिलेश यादव, सीमाओं की सुरक्षा पर बयान, Akhilesh Yadav speech in Parliament, caste census demand by Akhilesh, UP voting controversy, Akhilesh on poverty, Akhilesh on border security,
लोकसभा में अखिलेश यादव

‘एक राष्ट्र-एक चुनाव की इतनी जल्दी है तो PM मोदी सरकार भंग करें’

नई दिल्ली। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इन दिनों ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्षी दल इस प्रस्ताव पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार इसे देशहित में अहम कदम बता रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की इतनी जल्दी है तो वह खुद इसकी शुरुआत करें। प्रधानमंत्री आज सदन में आ रहे हैं। वह घोषणा करें कि केंद्र सरकार भंग कर दी जाएगी और सभी राज्यों की सरकारें भी साथ छोड़ दें। पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने का इससे अच्छा समय और कोई नहीं होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि ‘संविधान पर चर्चा’ का मतलब केवल बयानबाजी तक सीमित नहीं होना चाहिए। यदि सरकारें गंभीर हैं, तो उन्हें आज ही इस पर अमल करना चाहिए। अखिलेश का यह बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर चुका है।

बीजेपी ने अखिलेश के बयान को महज राजनीतिक बयानबाजी बताया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “यह विपक्ष की हताशा है। ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ देश के संसाधनों को बचाने और सुचारू प्रशासन के लिए आवश्यक है।”

यह पहली बार नहीं है जब विपक्ष ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले कांग्रेस और टीएमसी भी इस प्रस्ताव को लेकर सवाल उठा चुके हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की परिकल्पना लागू करना आसान नहीं है। इसके लिए संविधान संशोधन, राज्यों की सहमति और चुनाव आयोग के व्यापक स्तर पर तैयारी की आवश्यकता होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com