“UP विधानसभा में सपा विधायक इकबाल महमूद ने विवादित बयान दिया। उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा- “अगर आप हमसे नफरत करते हैं, तो मुस्लिमों से वोटिंग का अधिकार छीन लीजिए। लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि आप हिंदू-मुस्लिम राजनीति के बिना चुनाव नहीं जीत सकते।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने बड़ा बयान देते हुए BJP पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत की राजनीति कर रही है और इसे वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रही है।
क्या कहा सपा विधायक ने?
इकबाल महमूद ने कहा, “अगर आपको हमसे इतनी नफरत है तो मुस्लिमों से वोट का हक छीन लीजिए। लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि अगर मुस्लिमों का वोटिंग अधिकार खत्म हो गया तो फिर आप हिंदू-मुसलमान का मुद्दा कैसे उठाएंगे? आप लड़ाई किससे करेंगे?”
BJP पर हिंदू-मुस्लिम राजनीति का आरोप
सपा विधायक ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी हर चुनाव में हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का सहारा लेती है। उन्होंने कहा, “BJP को अपने राजनीतिक अस्तित्व को बनाए रखने के लिए समाज में दरार डालनी पड़ती है। यही कारण है कि वे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देते हैं।”
BJP का पलटवार
BJP ने इकबाल महमूद के इस बयान पर कड़ा विरोध जताया। पार्टी के प्रवक्ता ने इसे असंवैधानिक और समाज को बांटने वाला बयान बताया। BJP के वरिष्ठ नेता ने कहा, “यह बयान सिर्फ सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए दिया गया है। सपा अपने गिरे हुए जनाधार को बचाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रही है।”
सियासी प्रतिक्रियाएं
सपा और BJP के बीच इस बयान को लेकर सियासी जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहां एक ओर सपा ने इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की लड़ाई बताया, वहीं BJP ने इसे सस्ती राजनीति करार दिया।
समाज में बढ़ता ध्रुवीकरण
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की बयानबाजी न केवल राजनीतिक माहौल को खराब करती है बल्कि समाज में भी तनाव को बढ़ावा देती है। आगामी चुनावों को देखते हुए ऐसे बयान और भी ज्यादा उभर सकते हैं।
“राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत व सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल