Wednesday , December 18 2024
सपा विधायक विवादित बयान, इकबाल महमूद मुस्लिम वोट, BJP हिंदू मुस्लिम राजनीति, UP विधानसभा बयान, सपा BJP टकराव, संभल विधायक बयान, UP राजनीति 2024, Muslim Voting Rights, Iqbal Mahmood Statement, BJP vs SP Debate, Hindu-Muslim Politics, UP Assembly Session 2024, Controversial Political Statements, Communal Politics in India, Uttar Pradesh Political News. इकबाल महमूद बयान, सपा विधायक वोट अधिकार, BJP पर आरोप, विधानसभा विवाद, हिंदू मुस्लिम राजनीति बयान, Iqbal Mahmood Controversy, SP MLA Voting Rights, BJP Accused of Politics, Assembly Debate UP, Communal Remarks Politics.
सपा विधायक इकबाल महमूद

“हमसे नफरत है तो मुस्लिमों से वोट का हक छीन लो”: सपा विधायक इकबाल महमूद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने बड़ा बयान देते हुए BJP पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत की राजनीति कर रही है और इसे वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रही है।

इकबाल महमूद ने कहा, “अगर आपको हमसे इतनी नफरत है तो मुस्लिमों से वोट का हक छीन लीजिए। लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि अगर मुस्लिमों का वोटिंग अधिकार खत्म हो गया तो फिर आप हिंदू-मुसलमान का मुद्दा कैसे उठाएंगे? आप लड़ाई किससे करेंगे?”

सपा विधायक ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी हर चुनाव में हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का सहारा लेती है। उन्होंने कहा, “BJP को अपने राजनीतिक अस्तित्व को बनाए रखने के लिए समाज में दरार डालनी पड़ती है। यही कारण है कि वे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देते हैं।”

BJP ने इकबाल महमूद के इस बयान पर कड़ा विरोध जताया। पार्टी के प्रवक्ता ने इसे असंवैधानिक और समाज को बांटने वाला बयान बताया। BJP के वरिष्ठ नेता ने कहा, “यह बयान सिर्फ सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए दिया गया है। सपा अपने गिरे हुए जनाधार को बचाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रही है।”

सपा और BJP के बीच इस बयान को लेकर सियासी जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहां एक ओर सपा ने इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की लड़ाई बताया, वहीं BJP ने इसे सस्ती राजनीति करार दिया।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की बयानबाजी न केवल राजनीतिक माहौल को खराब करती है बल्कि समाज में भी तनाव को बढ़ावा देती है। आगामी चुनावों को देखते हुए ऐसे बयान और भी ज्यादा उभर सकते हैं।

विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com