“BJP सांसद मुकेश राजपूत ने अखिलेश यादव को खुली चुनौती दी। इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ने का दिया न्योता। फर्रुखाबाद में सियासी तनाव बढ़ा। जानें पूरा मामला।”
लखनऊ। फर्रुखाबाद से BJP सांसद मुकेश राजपूत ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। सांसद ने अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा, “हम इस्तीफा देने को तैयार हैं। अगर अखिलेश ने मां का दूध पिया है, तो खुद इस्तीफा देकर दिखाएं। साथ ही 5000 से कम वोटों से जीतने वाले अपने सांसदों से भी इस्तीफा दिलाएं। फिर चुनाव लड़ें और साबित करें कि सर्टिफिकेट वाला सांसद कौन है।”
यह बयान अखिलेश यादव की उस टिप्पणी के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि फर्रुखाबाद के सांसद सर्टिफिकेट देकर बनाए गए हैं। इस बयान के बाद BJP और सपा के बीच सियासी तकरार तेज हो गई है।
फर्रुखाबाद क्षेत्र में सियासी माहौल गरमा गया है। BJP ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया है और अखिलेश यादव से स्पष्ट जवाब मांगा है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल