रायपुर । रायपुर केन्द्रीय जेल में सोमवार को देर शाम दो सजायाफ्ता कैदियों के बीच विवाद होने से एक ने दूसरे को की कैंची मारकर हत्या कर दी। दोनों कैदी हत्या के मामले में ही उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
जेल अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सजायाफ्ता कैदी नरेन्द्र साहू (25) और वेदराम साहू (34) में किसी बात पर विवाद हुआ। विवाद में आरोपी नरेन्द्र साहू ने कैंची मारकर वेदराम की हत्या कर दी। दोनों कैदी धारा 302 हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
आरोपी नरेन्द्र साहू उप्र के जालौन का रहने वाला है, वहीं मृतक वेदराम साहू जिला धमतरी अंतर्गत कुरूद बिरेझर का रहने वाला था। दोनों कैदी जेल में बुनाई का काम करते थे, आशंका जताई जा रही है कि आरोपी वहीं से कैंची छुपाकर बैरक में लाया होगा और वेदराम की हत्या कर दिया।