नई दिल्ली। आईएसएल के तीसरे सत्र में रविवार को दिल्ली डायनामोज का सामना गोवा से होगा।
दिल्ली के कोच गियानलुका जाम्ब्रोता ने शनिवार को कहा कि रविवार को गोवा के खिलाफ मैच उनकी टीम के लिए अहम है और इसी कारण वह गोवा को किसी भी हाल में हल्के में नहीं ले रहे।
जाम्ब्रोता ने मैच की पूर्व संध्या पर यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर हम जीतते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति में होंगे। मैं गणितीय आंकड़ों में नहीं उलझना चाहता। चाहता हूं कि हम अच्छी तैयारी के दम पर मैच जीतें।
दिल्ली का हालांकि घरेलू मैदान पर प्रदर्शन इस सीजन में औसत रहा है। उसने अब तक इस मैदान पर छह मैच खेले हैं लेकिन जीत उसे एक ही मैच में मिली है। पांच मैच बराबरी पर छूटे हैं। इस आधार पर दिल्ली ने अपने घर में अब तक अधिकतम 12 अंकों में से 8 अंक ही हासिल किए हैं।
वहीं, गोवा के कोच जीको ने इस अहम मैच से पहले कहा कि यह मैच अलग कहानी बयां करता है। हम जब अपने घर में दिल्ली के खिलाफ खेले थे तब हमने जीत और अंक के लिए काफी मेहनत की थी और रिस्क भी लिया था।
इस मैच में हमें रिस्क लेने की जरूरत नहीं। हमें बस यही ध्यान रखना होगा कि हम उन्हीं खिलाड़ियों को मैदान में उतारें जो 100 फीसदी फिट हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal