Monday , February 24 2025
बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ पौराणिक कुबेर गली का मरम्मत कार्य

बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ पौराणिक कुबेर गली का मरम्मत कार्य

गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में पौराणिक आस्था पथ कुबेर गली की मरम्मत कार्य साेमवार से शुरू हो गया है। बरसात में मलबा आने से पुराना आस्था पथ क्षतिग्रस्त हो गया था।

गौरतलब है कि गत रविवार को बदरीनाथ धाम में निरीक्षण के दौरान तीर्थ पुरोहितों ने यह समस्या जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी के समक्ष रखी थी। जिलाधिकारी ने जनभावना के दृष्टिगत कार्यदायी संस्था को तत्काल प्रभाव से पुराने आस्था पथ कुबेर गली को ठीक करने के निर्देश दिए थे, ताकि भगवान के विग्रह का रास्ता सुचारू रहे।

कार्यदायी संस्था ने सोमवार से आस्था पथ ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि नदी का जलस्तर कम होने के बाद यहां हेवी मशीनरी से रिवर फ्रंट डेवलपमेंट और पौराणिक कुबेर गली का स्थायी रूप से निर्माण किया जाना है।

YOU MAY ALSO READ: ध्वजारोहण के संग टीएमयू में दशलक्षण महापर्व का शंखनाद

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com