मुंबई। दक्षिण भारतीय Film Director सूरज के एक बयान पर बवाल मचा है। दक्षिण भारतीय Actress तमन्ना भाटिया और नयनतारा ने उनके बयान पर जोरदार विरोध जताते हुए माफी मांगने को कहा है।
Film Director सूरज ने हाल में एक YouTube चैनल को दिये इंटरव्यू में कह दिया कि हिरोईन को ग्लैमरस दिखने के लिये पैसा दिया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि दर्शक पैसा देकर फिल्म देखने आते हैं उन्हें खुश करना Actress का काम होता है। सूरज ने कहा, मैं तो हमेशा Actress को हमेशा शार्ट ड्रेस पहनाने का पक्षधर रहा हूं। ड्रेस डिजाइनर कभी भी मेरे पास आते हैं, तो मैं Actress के कपड़ों में शार्ट ड्रेस रखता हूं। इससे उन्हें दिक्कत भी होती है, तो मैं उस पर ध्यान नहीं देता।
दक्षिण भारतीय Actress नयनतारा ने जोरदार विरोध जताते हुए कहा, फिल्म इंडस्ट्री से संबंध रखने वाला एक जिम्मेदार आदमी इस तरह के बेहूदा और घटिया बयान कैसे दे सकता है। सूरज होते कौन हैं अभिनेत्रियों के बारे में इस तरह की बकवास और घटिया बात करने वाले। क्या वो अपने घर में काम करने वाली महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीँ तमन्ना भाटिया ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, क्या मैंने दंगल जैसी फिल्म जो महिलाओं की मजबूत स्थिति को दिखाती है इसलिए छोड़ दी कि इस तरह के बयान सुनने के लिए मिलें। मैं इस तरह के बयान से बेहद दुखी हूं मैं चाहती हूं कि सूरज अपने बेहूदा टिप्पणी के लिए माफी मांगे।