लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव के करीबी MLC संतोष यादव ‘सनी’ के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा। छापे के पीछे की वजह पुराने नोटों से बांटी थी कर्मचारियों की दो महीने की सैलरी मानी जा रही हैं।
संतोष यादव ‘सनी’ बस्ती से सपा एमएलसी हैं। संतोष यादव का अपना ग्रुप मैन पावर सप्लाई के नाम से कंपनी है। जो यूपी के कई सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में काम करती है। वहीं राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भी ‘अपना ग्रुप’ नाम की कंपनी काम कर रही है।
एमएलसी चुनाव में सपा ने तीन बार कैबिनेट मंत्री रह चुके बस्ती की हरैया से विधायक राजकिशोर सिंह के भाई डिंपल सिंह का टिकट काटकर सीएम अखिलेश के करीबी संतोष यादव को दिया था।