Saturday , January 4 2025

बांग्लादेश से हिन्दू पलायन का बढ़ा ग्राफ, धार्मिक भेदभाव और उत्पीड़न बनी वजह

ami-hinduढाका। बांग्लादेश से लगातार हो रहा हिंदुओं का पलायन एक चिंता का विषय बनता जा रहा है, अगर देश से इसी प्रकार पलायन होता रहा तो अगले 30 साल में बांग्लादेश में एक भी हिंदू नहीं बचेगा यह कहना है ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ। अब्दुल बरकत का …

प्रोफेसर बरकत ने कहा गया है कि पिछले 49 साल में पलायन का जिस तरह का ग्राफ रहा है उससे लगता है की अगले तीन दशक में बांग्लादेश में एक भी हिंदू नहीं बचेगा। 
प्रोफेसर बरकत ने अपने 30 साल के शोध के दौरान पाया कि अधिकतर हिंदुओं ने 1971 में बांग्लादेश को आजादी मिलने के बाद फौजी हुकूमतों के दौरान पलायन किया। बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दिनों में हर दिन हिंदुओं के पलायन का आंकड़ा 705 था। 1971-1981 के बीच ये आंकड़ा 512 रहा। वहीं 1981-1991 के बीच औसतन 438 हिंदुओं ने हर दिन पलायन किया। 1991-2001 के बीच ये आंकड़ा बढ़कर 767 हो गया। वहीं 2001-2012 में हिंदुओं के हर दिन पलायन का आंकड़ा 774 रहा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com