भारत और इंग्लैंड रविवार को होने वाले निर्णायक टी-20 मैच में एक दूसरे के सामने होंगे। दूसरे मैच को जीतते हुए इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है। अब सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दोनों टीमों को जीत से कम कुछ नहीं चाहिए। भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन कार्डिफ में शुक्रवार देर रात खेले गए मैच से इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली। ऐसे में भारतीय स्पिनरों पर तीसरे और अंतिम मुकाबले में दबाव जरूर होगा।
IND vs ENG T20: इंग्लैंड की वापसी के बाद दबाव में विराट की टीम इंडिया
पहले मैच में एकतरफा हार झेलने वाली इंग्लैंड ने दूसरे मैच में खेल के हर क्षेत्र में सुधार किया। पहले मैच में बैकफुट पर रहने वाली इंग्लैंड ने दूसरे मैच में अपनी गलतियों को सुधारते हुए बराबरी हासिल की। पहले मैच में कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था लेकिन दूसरे मैच में पूरी टीम कुलदीप और उनके जोड़ीदार युजवेंद्रा सिंह चहल के खिलाफ पूरी तैयारी से उतरी थी। तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड के सामने अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने की चुनौती है तो वहीं भारत के लिए अपने विजयी रास्ते पर वापस लौटना आसान नहीं होगा।