Wednesday , January 8 2025

INDA VS SAA: छा गए IPL स्टार मोहम्मद सिराज, भारत ‘ए’ के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ की हार तय

पहली पारी में 338 रन की विशाल बढ़त हासिल करने वाली भारत ‘ए’ टीम ने सोमवार को मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के शीर्ष क्रम को झकझोर कर पहले अनधिकृत टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

भारत ‘ए’ ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 584 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पहली पारी में 246 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वह चार विकेट पर 99 रन बनाकर पारी की हार से बचने के लिए संघर्ष कर रहा था जिसके लिए उसे अब भी 239 रन की जरूरत है। 

दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी में चारों विकेट तेज गेंदबाज सिराज ने लिए हैं। उन्होंने अब तक दस ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए हैं। नवदीप सैनी ने भी दबाव बनाए रखा और दस ओवर में केवल नौ रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। 

सिराज ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के पहले तीन विकेट तब निकाल दिए थे जबकि स्कोर केवल छह रन था। इसके बाद जुबैर हमजा (नाबाद 46) और एस मुतुसामी (41) ने चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। स्टंप उखड़ने के समय हमजा के साथ रूडी सेकेंड चार रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले भारत ‘ए’ ने सुबह दो विकेट पर 411 रन से आगे बढ़ाए लेकिन उसने पहले ओवर में ही मयंक अग्रवाल (220) का विकेट गंवा दिया जिन्हें ब्यूरान हेंड्रिक्स (98 रन देकर तीन विकेट) ने पगबाधा आउट किया। मयंक अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए। कप्तान श्रेयस अय्यर (24) भी देर तक नहीं टिक पाए। 

हनुमा विहारी (54) और केएस भरत (64) ने पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। अक्षर पटेल 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com