“भारत ने ओलिंपिक 2036 की मेजबानी के लिए औपचारिक दावेदारी पेश की। यदि मंजूरी मिली, तो अहमदाबाद ओलिंपिक गेम्स का आयोजन स्थल बन सकता है। जानिए पूरी खबर और इतिहास।“
नई दिल्ली। भारत ने 2036 के ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक काउंसिल (IOC) को लेटर ऑफ इंटेंट भेजा है, जिसमें भारत ने अपनी मेजबानी की इच्छा जताई है। केंद्रीय खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह पत्र एक अक्टूबर को भेजा गया था। यदि भारत को यह मेजबानी मिलती है, तो यह पहली बार होगा जब ओलिंपिक गेम्स भारत में आयोजित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से इस योजना का ऐलान करते हुए कहा था कि भारत 2036 के ओलिंपिक की मेजबानी का इच्छुक है। हाल ही में, पेरिस ओलिंपिक के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने तिरंगा लहराया और छह मेडल जीते, जिनमें एक सिल्वर और पाँच ब्रॉन्ज शामिल थे।
भारत के ओलिंपिक मेडल विजेता 2024:
नीरज चोपड़ा – सिल्वर
मनु भाकर और सरबजोत – ब्रॉन्ज
स्वप्रिल कुसाले – ब्रॉन्ज
अमन सहरावत – ब्रॉन्ज
हरमनप्रीत सिंह (हॉकी) – ब्रॉन्ज
2036 के ओलिंपिक मेजबान का चयन: 2028 के ओलिंपिक गेम्स लॉस एंजिलिस में होंगे और 2032 के ओलिंपिक गेम्स के मेजबान के रूप में ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) को चुना गया है। 2036 के लिए बिडिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें भारत ने भी अपनी दावेदारी रखी है।
भारत के प्रमुख मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट:
भारत ने पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी की है:
1951: एशियाई गेम्स (नई दिल्ली)
1982: एशियाई गेम्स (नई दिल्ली)
2010: कॉमनवेल्थ गेम्स (नई दिल्ली)
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
मनोज शुक्ल