Saturday , December 28 2024
छठ पूजा लखनऊ 2024, मंडलायुक्त निरीक्षण छठ पूजा तैयारी, लखनऊ छठ पूजा सुरक्षा व्यवस्था, Chhath Puja Lucknow 2024, Commissioner Inspection Chhath Puja Preparation, Lucknow Chhath Puja Safety Arrangements,छठ पूजा तैयारियां लखनऊ, छठ पूजा मंडलायुक्त निरीक्षण, लखनऊ छठ घाट व्यवस्था,Chhath Puja Preparations Lucknow, Commissioner Inspection Chhath Puja, Lucknow Chhath Ghat Arrangements, छठ पूजा लखनऊ 2024, मंडलायुक्त निरीक्षण छठ पूजा तैयारी, लखनऊ छठ पूजा सुरक्षा व्यवस्था, Chhath Puja Lucknow 2024, Commissioner Inspection Chhath Puja Preparation, Lucknow Chhath Puja Safety Arrangements,छठ पूजा तैयारियां लखनऊ, छठ पूजा मंडलायुक्त निरीक्षण, लखनऊ छठ घाट व्यवस्था,Chhath Puja Preparations Lucknow, Commissioner Inspection Chhath Puja, Lucknow Chhath Ghat Arrangements,
छठ पूजा मंडलायुक्त निरीक्षण

लखनऊ: लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा 2024 के लिए विशेष तैयारियां

लखनऊ। छठ पूजा के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क, झूले लाल पार्क और कुड़ियाँ घाट का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

डॉ. जैकब ने छठ पूजा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि इस वर्ष का आयोजन विगत वर्षों की तरह सफल हो सके। इस आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, जिसके मद्देनजर सफाई, प्रकाश, चिकित्सा कैम्प (हेल्थ एटीएम), अस्थायी शौचालय, अग्निशमन की सुविधा, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, और पानी की उपलब्धता जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, और विभिन्न लोक-सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा, जिसमें कई गणमान्य अतिथि देशभर से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि छठ पूजा घाट पर हाई माक्स लाइट्स को जलाना, सड़क का निर्माण, खोताखोरों और नावों की व्यवस्था, थर्मल चेकिंग, फॉगिंग, और पानी के छिड़काव जैसे कार्य सुनिश्चित किए जाएं।

इस आयोजन को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया। नगर निगम और जल संस्थान को पानी के टैंकों की व्यवस्था करने को कहा गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com