“लखनऊ में छठ पूजा 2024 के आयोजन हेतु मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लक्ष्मण मेला पार्क और अन्य घाटों का निरीक्षण कर सफाई, सुरक्षा, और चिकित्सा सुविधाओं समेत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लाखों श्रद्धालुओं की उम्मीद के साथ व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।“
लखनऊ। छठ पूजा के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क, झूले लाल पार्क और कुड़ियाँ घाट का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
डॉ. जैकब ने छठ पूजा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि इस वर्ष का आयोजन विगत वर्षों की तरह सफल हो सके। इस आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, जिसके मद्देनजर सफाई, प्रकाश, चिकित्सा कैम्प (हेल्थ एटीएम), अस्थायी शौचालय, अग्निशमन की सुविधा, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, और पानी की उपलब्धता जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।
मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, और विभिन्न लोक-सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा, जिसमें कई गणमान्य अतिथि देशभर से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि छठ पूजा घाट पर हाई माक्स लाइट्स को जलाना, सड़क का निर्माण, खोताखोरों और नावों की व्यवस्था, थर्मल चेकिंग, फॉगिंग, और पानी के छिड़काव जैसे कार्य सुनिश्चित किए जाएं।
इस आयोजन को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया। नगर निगम और जल संस्थान को पानी के टैंकों की व्यवस्था करने को कहा गया है।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
मनोज शुक्ल