नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से देश के सभी खेल प्रेमियों की नजरे भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच पर ही टिकी थी। यह मैच इतने रोमांचक मोड़ पर आ चुका था कि यह अनुमान लगाना बेहद मुश्किल हो गया था कि इस मैच में जीत किसकी होगी। लेकिन अब भारत के खेल प्रेमियों के लिए एक निराशाजनक खबर है।
दरअसल इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने मंगलवार को पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में 118 रनो से जीत हासिल की। इस तरह से उसने यह सीरीज 4-1 के स्कोर से अपने नाम की है। उल्लेखनीय है कि यह इंग्लैंड के दिग्गज खिलाडी एलिस्टर कुक का अंतिम मैच था क्योकि इससे पहले वे रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके है।
उल्लेखनीय है कि इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक जमाया था जिसके बाद देश के जीतने की उम्मीदे काफी बढ़ गई थी। हलाकि इंग्लैंड ने भारत को 464 रनो का टारगेट दिया था और इस लक्ष्य का पीछा करते-करते 345 रन पर आल ऑउट हो गया था। इस मैच के दौरान केएल राहुल ने 224 गेंदों पर 20 चौके और एक छक्का के साथ 149 रन बनाए थे वही पंत ने 146 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्के के साथ 121 रन बनाये है।