नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधू फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गयी हैं। सिंधू के अलावा पुरूष एकल में एच एस प्रणय को भी हार का सामना करना पड़ा, जिससे प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।
सिंधू को महिला एकल के दूसरे दौर में चीन की ही बिगजियाओ ने 41 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-17 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व में 10वीं रैंकिग की भारतीय खिलाड़ी सिंधू ने डेनमार्क में बिगजियाओ को पहले ही दौर में हराकर बाहर किया था। लेकिन इस बार चीनी खिलाड़ी ने अपनी हार का बदला चुकता कर लिया। दोनों खिलाडिय़ों के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी जिसमें चीनी खिलाड़ी 3-2 से आगे हैं।
पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रणय को पांचवीं सीड चीनी ताइपे के खिलाड़ी चू तिएन चेन ने 42 मिनट में 21-19 21-16 से हराकर बाहर कर दिया।