नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन की घटनाओ के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल सीमा पार से हो रही गोलीबारी का उपयुक्त जवाब दे रहे हैं और हमारा सिर किसी के आगे नहीं झुकेगा।
पत्रकारों से यहाँ बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अगर देशवासी दीपावली का त्योहार प्यार-ख़ुशी से मना रहे हैं तो वह सिर्फ सुरक्षा बालो के उन जवानो की वजह से जो सीमा पर तैनात हैं। गृहमंत्री ने कहा कि लोगों को सुरक्षा बलो पर विश्वास रखना चाहिए वो दुश्मनो के नापाक इरादों पर पानी फेर रहे हैं।