नई दिल्ली। केंद्र के तीन मंत्रियों ने आज भारत में पैरालिम्पिक्स के आयोजन की हिमायत की और कहा कि देश में दिव्यांग खिलाडियों को बढावा देने के लिए खेल संबंधी अधिक सुविधाएं और स्टेडियम मुहैया करायी जाएगी।सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि दिव्यांगों में खेलों को बढावा देने के लिए केंद्र देश के विभिन्न जोन में राष्ट्रीय स्तर के पांच दिव्यांग खेल केंद्रों की स्थापना करेगा।
रियो पैरालिम्पिक में पदक हासिल करने वालों, नेत्रहीनों के टी-20 एशिया कप में हिस्सा लेने वाले भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम के सदस्य और भारतीय नेत्रहीन पैरा और पैरा जूडो टीम को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की गयी।
सामाजिक न्याय मंत्रालय के तहत कार्य करने वाले दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने रियो पैरालिम्पिक में पदक हासिल करने वालों को कुल 90 लाख रुपये और भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम के 19 सदस्यों को 28।5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया।इसी कार्यक्रम में भारतीय पैरालिम्पिक समिति के अध्यक्ष और शहरी विकास राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रस्ताव दिया कि भारत को पैरालिम्पिक का आयोजन किया जाना चाहिए।
सभी खेलों और खिलाडियों को समान दर्जा देने का आह्वान करते हुए केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भारत में पैरालिम्पिक के आयोजन के लिए सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।गोयल ने साथ ही कहा कि देश में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी खेल सुविधाओं और स्टेडियम को खोला जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal