Sunday , December 29 2024
INDvsAUS, India vs Australia, ऑस्ट्रेलिया पारी, Australia Innings, जसप्रीत बुमराह प्रदर्शन, Jasprit Bumrah Performance, ऑस्ट्रेलिया 228 रन, Australia 228 Runs, बुमराह 4 विकेट, Bumrah 4 Wickets, भारत ऑस्ट्रेलिया चौथा दिन, India Australia Fourth Day, बुमराह विकेट प्रदर्शन, Bumrah Wicket Performance, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पारी, Australia Cricket Innings, मेलबर्न टेस्ट मैच, Melbourne Test Match, #INDvsAUS, #BumrahPerformance, #AustraliaInnings, #TestCricket, #IndiaVsAustralia, #CricketUpdates,
INDvsAUS: चौथे दिन का खेल खत्म

INDvsAUS: चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर बनाए 228 रन

मेलबर्न। मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया। इस दिन के अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। नाथन लायन 41 रन और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज ने 3 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया। बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन भारतीय गेंदबाज दिन के आखिरी सेशन में विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए।

चौथे दिन के आखिरी सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने में कठिनाई महसूस की, हालांकि उन्होंने 228 रन के कुल स्कोर पर पारी को रोका। अब भारत को इस टेस्ट में जीत के लिए और अच्छी गेंदबाजी की आवश्यकता होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com