Sunday , December 29 2024
राज कपूर, Raj Kapoor, मो. रफी, Mohd Rafi, PM मोदी, PM Modi, मन की बात, Mann Ki Baat, भारत की सॉफ्ट पावर, India's Soft Power, अक्किनेनी नागेश्वर राव, Akkineni Nageshwara Rao, तेलुगु सिनेमा, Telugu Cinema, तपन सिन्हा, Tapan Sinha, राज कपूर की फिल्मों का प्रभाव, Impact of Raj Kapoor's Films, रफी साहब की आवाज, Voice of Mohd Rafi, PM मोदी मन की बात, PM Modi Mann Ki Baat, अक्किनेनी नागेश्वर राव का योगदान, Contribution of Akkineni Nageshwara Rao, तपन सिन्हा की फिल्मों की दृष्टि, Vision of Tapan Sinha's Films, #RajKapoor, #MohdRafi, #PMModi, #MannKiBaat, #IndianCinema, #SoftPower, #AkkineniNageshwaraRao, #TapanSinha,
PM मोदी का सिनेमा के दिग्गजों को सम्मान

मन की बात में PM मोदी ने राज कपूर और रफी साहब के योगदान को याद किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ‘मन की बात’ रेडियो शो में भारतीय सिनेमा के दिग्गजों राज कपूर और मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राज कपूर ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत की सॉफ्ट पावर को दुनिया तक पहुंचाया। उनकी फिल्मों ने भारतीय संस्कृति और मूल्यों को ग्लोबल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत किया।

PM मोदी ने मोहम्मद रफी की आवाज की भी तारीफ की, जो उनके अनुसार हर दिल को छू जाती थी। उन्होंने कहा कि रफी साहब की आवाज में वो खासियत थी जो हर भावना को जीवंत बना देती थी। रफी साहब ने संगीत के जरिए भारतीय संगीत की अनमोल धरोहर को दुनिया तक पहुंचाया।

PM मोदी ने दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव की भी सराहना की, जिन्होंने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने बंगाली फिल्म निर्देशक तपन सिन्हा की फिल्मों को भी समाज के लिए एक नई दृष्टि देने वाली बताया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com