Thursday , April 25 2024

INDvsBAN: विराट ने तोड़ वीरू का रिकॉर्ड

दूसरे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की है. अंजिक्य रहाणे ने शानदार वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 10 वां अर्धशतक जमाया. भारत ने 3 विकेट पर 386 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 134 रन बना खेल रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट में विराट कोहली और 8 रन बनाते ही वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 2004-05 के होम सीजन में 1105 रन बनाए थे, जबकि विराट अब तक 1075 रन बना चुके हैं.

 देखिए होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट

वीरेंद्र सहवाग , 17 पारी, 1105 रन (2004/05)

 विराट कोहली*, 15 पारी, 1098* रन (2016/17)

ग्राहम गूच (इंग्लैंड), 11 पारी, 1058 रन (1990)

सुनील गावस्कर, 21 पारी, 1027 रन (1979/80)

दिलीप वेंगसरकर,13 पारी, 966 रन (1986/87)

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com