दूसरे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की है. अंजिक्य रहाणे ने शानदार वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 10 वां अर्धशतक जमाया. भारत ने 3 विकेट पर 386 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 134 रन बना खेल रहे हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट में विराट कोहली और 8 रन बनाते ही वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 2004-05 के होम सीजन में 1105 रन बनाए थे, जबकि विराट अब तक 1075 रन बना चुके हैं.
देखिए होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट
वीरेंद्र सहवाग , 17 पारी, 1105 रन (2004/05)
ग्राहम गूच (इंग्लैंड), 11 पारी, 1058 रन (1990)
सुनील गावस्कर, 21 पारी, 1027 रन (1979/80)
दिलीप वेंगसरकर,13 पारी, 966 रन (1986/87)