टीम इंडिया ने रविवार को चेन्नई में क्रिकेट की वापसी का जश्न मनाया और वेस्टइंडीज का टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारतीय टीम ने शिखर धवन और ऋषभ पंत की दमदार पारियों की बदौलत कैरेबियाई टीम को तीसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 विकेट से मात दी। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में ढेरों रिकॉर्ड्स बने।