Tuesday , December 24 2024
योगी आदित्यनाथ का बयान, कांग्रेस अंबेडकर अपमान, बाबा साहब का योगदान, CM योगी कांग्रेस हमला, अंबेडकर पर विवाद, Yogi Adityanath statement, Congress insulted Ambedkar, Ambedkar's contribution, BJP Congress clash, political controversy, योगी आदित्यनाथ अंबेडकर बयान, कांग्रेस पर हमला योगी, बाबा साहब का अपमान, अंबेडकर पर CM योगी, Yogi Adityanath Ambedkar, Congress insult statement, Ambedkar's contribution BJP, political clash Ambedkar, #YogiAdityanath #Ambedkar #CongressInsult #BJPCongressClash #PoliticalControversy #IndianPolitics #BabaSaheb
योगी आदित्यनाथ का अंबेडकर पर बयान

‘अंबेडकर का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा है’ – CM योगी का तीखा वार

लखनऊ। अमित शाह के बयान पर मचे राजनीतिक विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में उच्च शिक्षा हासिल कर देश को एक नई दिशा दी। हर भारतवासी उनके योगदान का सम्मान करता है। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उनका रास्ता रोकने और वंचितों का अपमान करने का काम किया।”

कांग्रेस पर आरोप:

योगी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. अंबेडकर को सामाजिक और राजनीतिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की। “कांग्रेस का इतिहास वंचितों और शोषितों के अधिकारों को रोकने का रहा है। यह उनकी परंपरा रही है।”

यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर से जुड़े कथित बयान पर हुए विवाद के बाद आया है। कांग्रेस और AAP ने अमित शाह से माफी की मांग की थी, लेकिन BJP ने इसे “राजनीतिक प्रोपेगैंडा” करार दिया।

  1. BJP: “कांग्रेस ने हमेशा वंचित वर्गों को कमजोर किया है।”
  2. कांग्रेस: “BJP इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।”
  3. AAP: “यह पूरा विवाद BJP की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है।”

विशेषज्ञों की राय: राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान BJP की आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। डॉ. अंबेडकर के नाम को लेकर विवाद, दलित और वंचित समुदायों के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है, जिसे हर पार्टी भुनाने की कोशिश करती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com