“पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों को पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मार गिराया। इस मुठभेड़ के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी और बदला लेने की बात कही। पन्नू ने मारे गए आतंकियों के परिजनों को पांच लाख रुपये देने का एलान भी किया।”
उत्तर प्रदेश। राज्य के पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह (25), वरिंदर सिंह उर्फ रवि (23) और जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे। इन आतंकियों पर पंजाब के कलानौर थाने में बख्शीवाल चौकी पर ग्रेनेड हमले का आरोप था।
मुठभेड़ के बाद, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह गीदड़भभकी देते हुए कहता है कि महाकुंभ में इस एनकाउंटर का बदला लिया जाएगा। पन्नू ने 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी को खास तारीखें बताते हुए कहा कि इन तारीखों को याद रखना चाहिए। इसके साथ ही, पन्नू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ भी अपशब्द कहे।
यह भी पढ़ें :फतेहपुर: LIC एजेंट का फ्रॉड,लाखों रुपये ठगे, जानें पूरा मामला
पन्नू ने मारे गए आतंकियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का भी ऐलान किया। पीलीभीत में हुए इस एनकाउंटर के बाद पुलिस को भी धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें मुठभेड़ के बाद कार्रवाई करने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की है।
पूरनपुर क्षेत्र के माधोटांडा मार्ग पर हुई इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस का कहना है कि जंगी एप से आतंकियों की लोकेशन पीलीभीत में पाई गई थी, जिसके बाद इस साझा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal