छतरपुर। मध्यप्रदेश की विश्वप्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्व की धूम देखने को मिल रही है।
यहां पर्यटक तो इसका आनंद ले ही रहे हैं, फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग भी इसमें शामिल होने के लिए खजुराहो पहुंच रहे हैं।
फिल्म महोत्व के दौरान यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अनेक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। खजुराहो के शिल्पग्राम परिसर में गुरुवार शाम को द्वितीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरूआत हुई।
आगामी 14 दिसम्बर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश शासन की मंत्री एवं छतरपुर जिले की प्रभारी मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर नगर परिषद खजुराहो की अध्यक्ष कविता राजे सिंह, संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर दिनेश मौर्य सहित समारोह के आयोजक राजा बुंदेला एवं अन्य कलाकार उपस्थित थे।
फिल्म महोत्सव का आयोजन प्रयास प्रोडक्शन हाउस एवं म.प्र. शासन के संस्कृति विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। मंत्री सुश्री मेहदेले ने शुभारंभ अवसर पर उपस्थित कलाकारों, पर्यटकों एवं जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में दूसरी बार खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हमारे लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की अपार संभावना है। फिल्म निर्माण के लिये प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करने के लिये तैयार है। उन्होंने फिल्म महोत्सव के आयोजन में सहयोग देने वाली संस्था प्रयास प्रोडक्शन हाउस एवं उसके निर्देशक व फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के द्वारा की गई अनूठी पहल की सराहना की।