भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर ने खरगौन के छात्र छात्राओं की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैशलेस इंडिया की जो पहल प्रधानमंत्री ने आरंभ की है। खरगोन नगर के छात्र छात्राओं ने उसे नगर में पूरा करने का बीड़ा उठा लिया है।
छात्र छात्राएं स्कूल की पढ़ाई के बाद फुरसत के क्षणों में घर घर पहुँचते है और स्मार्टफोन से कैशलेस भुगतान की प्रक्रिया का प्रदर्शन करते है।
उन्होंने कहा कि छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के मिशन से प्रेरणा लेकर स्कूल में एक हेल्प डेस्क भी गठित की है।
इस हेल्प डेस्क से वे अपने अभिभावकों और स्कूल पहुँचने वालों को स्मार्टफोन के एप से बिजली के बिलों के भुगतान, टेलीफोन, नगरपालिका के टैक्स के भुगतान का प्रशिक्षण भी दे रहे है।
श्री गुर्जर ने कहा कि छात्रों ने श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनकर प्रेरणा ली और निश्चय किया कि वे अपना समय देश की मुद्रा परिवर्तन की यात्रा के लिए समय दान करेंगे।
इसके साथ ही शाला प्रबंधन ने स्कूल की फीस चेक के जरिए जमा कराने का प्रावधान कर दिया है। इस अभियान के जरिए आनलाईन बैंकिंग, मोबाइल ट्रांजेक्शन, एप की जानकारी भी दी जा रही है। विमुद्रीकरण से परेशान लोगों को स्कूली छात्रों ने बड़ी राहत प्रदान की है जिससे अन्य स्कूली छात्र भी इस दिशा में प्रोत्साहित हो रहे है।