Monday , May 12 2025
iPhone 17 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन में 48MP टेलीफोटो और 24MP फ्रंट कैमरा की संभावना।

iPhone 17 सीरीज़ में होगा बड़ा बदलाव, लॉन्च से पहले लीक हुए अहम फीचर्स

नई दिल्ली, 12 मई 2025:
iPhone 17 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन को लेकर एक के बाद एक लीक सामने आ रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता जा रहा है कि Apple इस बार अपने नए iPhone लाइनअप में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

Apple की इस अगली सीरीज़ में नए डिजाइन, बेहतर डिस्प्ले, हाई-परफॉर्मेंस चिप और दमदार कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। खास बात यह है कि इस बार फ्रंट और टेलीफोटो कैमरे में बड़ी छलांग लगने की चर्चा है।

🧾 iPhone 17 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन: जानिए क्या होंगे बदलाव

  • प्रो मॉडल में 48MP टेलीफोटो कैमरा:
    iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल में पहली बार 48MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जो कि iPhone 16 Pro में मौजूद 12MP लेंस की तुलना में एक बड़ा सुधार होगा।
  • सेल्फी कैमरे में बड़ा उन्नयन:
    सभी तीन मॉडलों—iPhone 17, 17 Pro, और 17 Pro Max—में 24MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो वर्तमान 12MP TrueDepth कैमरे को रिप्लेस करेगा। इससे वीडियो कॉल और सेल्फी क्वालिटी में जबरदस्त सुधार होगा।
  • डिस्प्ले और डिजाइन बदलाव:
    iPhone 17 मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है, जो पहले सिर्फ Pro वर्ज़न्स तक सीमित था। साथ ही, डिस्प्ले का साइज 6.1 से बढ़ाकर 6.3 इंच किया जा सकता है। “डायनामिक आइलैंड” फीचर भी रहेगा, लेकिन और कॉम्पैक्ट रूप में।
  • नया मॉडल: iPhone 17 Air:
    प्लस वेरिएंट हटाकर Apple इस बार नया “iPhone 17 Air” मॉडल पेश कर सकता है, जो अब तक का सबसे स्लिम iPhone हो सकता है।
  • चिपसेट और परफॉर्मेंस:
    नॉन-प्रो मॉडल्स में नया A19 चिपसेट मिलने की संभावना है, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित होगा। इससे बैटरी लाइफ और स्पीड दोनों बेहतर होंगी।

💵 भारत में iPhone 17 की संभावित कीमत:

iPhone 16 की ही तरह, iPhone 17 का बेस मॉडल $799 (करीब ₹67,000) से शुरू हो सकता है। भारत में इसकी लॉन्चिंग कीमत लगभग ₹79,900 रहने की संभावना है। Pro और Pro Max मॉडल्स की कीमतें ₹1,30,000 से ₹1,60,000 तक जा सकती हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com