Tuesday , May 13 2025
जिला नृत्य खेल प्रतियोगिता रायबरेली में पहली बार आयोजित

रायबरेली में पहली बार डांस प्रतियोगिता, 18 मई को होगी धूम

रायबरेली। जिले में पहली बार जिला नृत्य खेल प्रतियोगिता रायबरेली का आयोजन 18 मई को किया जा रहा है, जो नृत्य प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। यह आयोजन गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर, रतापुर में डिस्ट्रिक्ट डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायबरेली द्वारा किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागियों को शास्त्रीय, अर्ध-शास्त्रीय, फ्रीस्टाइल और बॉलीवुड नृत्य की श्रेणियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम राष्ट्रीय कला मंच और श्री हरि सेवा संस्थान भी सहयोग कर रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायबरेली की सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि यह आयोजन जिले की छुपी हुई नृत्य प्रतिभाओं को सामने लाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

📌 प्रतिभागिता के लिए विभिन्न आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं:

  • जूनियर 1: 10 वर्ष तक
  • जूनियर 2: 10-11 वर्ष
  • जूनियर 3: 12-13 वर्ष
  • जूनियर 4: 14-15 वर्ष
  • युवा: 16-18 वर्ष
  • वयस्क: 18-35 वर्ष
  • वरिष्ठ: 35-55 वर्ष

सभी श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतियोगियों से ₹300 की नामांकन फीस ली जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी 9696531085, 6386137583, 8960362277 पर संपर्क कर सकते हैं।

श्री हरि सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रवेश नारायण सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी, बल्कि जिले के युवाओं को रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ने का अवसर भी देगी।

प्रतियोगिता के जरिए न केवल प्रतियोगी मंच पर नृत्य करेंगे, बल्कि उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार किया जाएगा। इससे जिले में सांस्कृतिक चेतना का विकास होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com