Saturday , January 4 2025

IPL 2017 : केकेआर ने 8 विकट से पंजाब का राैंदा

कोलकाता। उमेश यादव के 4 विकेट और फिर उसके बाद सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन, गौतम गंभीर की कप्तानी पारी की बदौलत केकेआर ने किंग्स इलेवन को 8 विकेट से रौंदते हुए उनका विजय रथ रोका।

आईपीएल 10 के ग्यारवें मैच में टॉस जीतकर केकेआर ने पंजाब को बल्ला थमाया। निर्धारित 20 ओवर्स के बाद पंजाब ने 9 विकेट खोकर 170 रन बनाए।

171 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने 16.3 ओवर में सिर्फ 02 विकेट खोकर 171 रन बना लिए। इस मैच में गौतम गंभीर ने नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

इस आईपीएल में खेले गए तीन मैचों में ये केकेआर की दूसरी जीत है। पहले मैच में उसने गुजरात लॉयंस को 10 विकेट से पटका था ‍जबकि मुंबई से उसे रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ किंग्स इलेवन की ये इस आईपीएल में पहली हार है। उसने पहले पुणे और फिर आरसीबी को हराया था।

सुनील नरेन ने की ओपनिंग

पूरा स्टेडियम उस वक्त चौंक गया जब 171 रनों का पीछा करने गंभीर के साथ सुनील नरेन उतरे। केकेआर की इस रणनीति से दर्शकों के साथ-साथ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी आश्चर्यचकित रह गई। इस पारी के दौरान ही सुनील नरेन (37) ने टी-20 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया। नरेन 18 गेंदों पर धुआंधार 37 रन बनाकर वरुण एरोन का शिकार बने। दूसरा विकेट रॉबिन उथप्पा (26) के रूप में गिरा। उथप्पा जरुरत से ज्यादा कोशिश करने के चक्कर में अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।

पंजाब की ओर से डेविड मिलर और मनन वोहरा ने सर्वाधिक 28-28 तो हाशिम अमला, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और रिद्धिमान साहा ने 25-25 रनों का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके तो सुनील नरेन, पीयूष चावला, कॉलिन को 1-1 विकेट मिले। क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com