आइपीएल 2019 यानी IPL के 12 वें सीजन के लिए नीलामी जयपुर में 18 दिसंबर (मंगलवार) को खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इस बार 346 खिलाड़ियों को आइपीएल नीलामी में बोली से लिए चुना गया है। इनमें से भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 226 है।
कब होगी आइपीएल 2019 की नीलामी?
346 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला 18 दिसंबर यानि मंगलवार को होगा।
किस जगह होगी IPL 2019 की नीलामी?
आइपीएल 2019 के लिए जो नीलामी होगी वो जयपुर में होगी।
आइपीएल 2019 के लिए नीलामी में कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल?
आइपीएल की इस ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें भाग लेंगी
किस समय शुरू होगी आइपीएल 2019 के लिए नीलामी?
आइपीएल 2019 के लिए जो नीलामी लगेगी वो दोपहर 02:30 बजे से शुरू होकर रात 09:30 बजे तक चलेगी।
कहां देख सकते हैं IPL 2019 की नीलामी का लाइव प्रसारण?
आइपीएल की इस नीलीमी का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर देखा जा सकता है।
कहां देखें आइपीएल 2019 की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग ?
आइपीएल 2019 की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा हिंदी में लाइव अपडेट्स के लिए आप www.jagran.comपर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर IPL Auction 2019 से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे।