एनआईए और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की छापेमारी जारी है. पिछले कई दिनों से ये कार्रवाई जारी है. सूत्रों के अनुसार, रविवार को एनआई ने फिर बड़ी कार्रवाई की. टीम ने यूपी के अमरोहा में छापा मारा. यहां से हरकत उल हर्ब ए इस्लाम संगठन के पांच संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए. 
सूत्रों के अनुसार, अमरोहा में NIA और स्पेशल सेल ने छापा मारा. इस कार्रवाई में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. इन पांचों लोगों से NIA दफ़्तर में पूछताछ चल रही है. कहा जा रहा है कि इन पांचों की उम्र 20-22 साल के बीच है. इनके पास से ISIS के पेम्पलेट मिले हैं. ये संगठन के स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे. इस संगठन के कई लोग रडार पर हैं.
बुधवार को थी बड़ी कार्रवाई
एनआईए ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते के समन्वय से दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर में छह स्थानों और उत्तर प्रदेश में अमरोहा में छह, लखनऊ में दो, हापुड़ में दो और मेरठ में दो स्थानों पर छापे की कार्रवाई के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया था.
एनआईए ने आईएसआईएस से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल का सदस्य होने के संदेह में बुधवार को इन 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों पर राजनीतिक हस्तियों और दिल्ली में सरकारी प्रतिष्ठानों सहित उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में हमले की साजिश रचने का आरोप है. एनआईए ने राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किये गये 10 आरोपियों को पूछताछ के लिए 15 दिन की हिरासत में दिये जाने का अनुरोध करते हुए कहा था कि खुफिया जानकारियों के लिए पूरी साजिश का पता लगाये जाने की जरूरत है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal