Friday , May 2 2025
इज़रायल सीरिया हमला: दमिश्क में राष्ट्रपति भवन के पास

इज़रायल ने सीरिया में राष्ट्रपति भवन के पास किया हवाई हमला

दमिश्क, 2 मई 2025: इज़रायली वायुसेना ने शुक्रवार तड़के सीरिया की राजधानी दमिश्क में राष्ट्रपति भवन के निकट एक हवाई हमला किया। यह कार्रवाई दक्षिणी सीरिया में ड्रूज़ समुदाय पर बढ़ते हमलों के बीच की गई है। इज़रायल ने इस हमले को सीरियाई शासन को स्पष्ट चेतावनी बताया है।

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने संयुक्त बयान में कहा, “यह सीरियाई शासन को स्पष्ट संदेश है। हम दमिश्क के दक्षिण में बलों की तैनाती और ड्रूज़ समुदाय को खतरे की अनुमति नहीं देंगे।”

सीरियाई सरकारी मीडिया के अनुसार, यह हमला राष्ट्रपति हुसैन अल-शराआ के महल के पास हुआ। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इस संघर्ष में 56 लोग मारे गए हैं, जिनमें स्थानीय लड़ाके और सुरक्षा बल शामिल हैं।

Read it also : मथुरा में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दुकानों में घुसा पानी

ड्रूज़ समुदाय, जो मुख्य रूप से सीरिया के दक्षिणी प्रांत स्वेइदा और दमिश्क के आसपास निवास करता है, हाल के दिनों में हिंसा का शिकार हुआ है। एक ऑडियो क्लिप, जिसमें इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी थी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिससे संघर्ष भड़का। हालांकि, संबंधित ड्रूज़ धर्मगुरु ने इस क्लिप से अपना संबंध नकारा है।

सीरिया के ड्रूज़ आध्यात्मिक नेता, शेख हिकमत अल-हिजरी ने इन हमलों की निंदा करते हुए उन्हें “नरसंहार” करार दिया। उन्होंने सीरियाई सरकार पर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अनुचित हिंसा का आरोप लगाया।

इज़रायल ने यह स्पष्ट किया है कि वह ड्रूज़ समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। यह हमला सीरियाई शासन को चेतावनी देने और ड्रूज़ समुदाय की रक्षा के लिए किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com