झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और फिल्मी अंदाज़ की घटना सामने आई है, जहां शादी के मंडप से दूल्हे का किडनैप हो गया और आख़िरकार शादी उसी के चचेरे भाई से करानी पड़ी। यह अनोखी घटना “झांसी मंडप से दूल्हा किडनैप” जैसे कीवर्ड को सुर्खियों में ला रही है।
घटना झांसी के एक गाँव में हुई, जहाँ सनी नाम के युवक की शादी धूमधाम से हो रही थी। मंडप सजा था, बारात आ चुकी थी, दुल्हन श्रृंगार कर रही थी। लेकिन जैसे ही विवाह की रस्में शुरू हुईं, सनी की पुरानी प्रेमिका अपने कई रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुँच गई। मंडप में ही अफरा-तफरी मच गई। लड़की ने आरोप लगाया कि सनी ने उसे 10 साल तक इस्तेमाल किया और अब किसी और से शादी कर रहा है। उसने धमकी भरे अंदाज़ में कहा, “अब इसे किसी का नहीं होने दूंगी।”
Read it also : इज़रायल ने सीरिया में राष्ट्रपति भवन के पास किया हवाई हमला
मौके की नजाकत को भांपते हुए लड़की ने सनी को जबरन अपने साथ ले जाकर अगवा कर लिया। यह पूरा घटनाक्रम मंडप में मौजूद सैकड़ों लोगों के सामने हुआ। सनी के पिता देवी प्रसाद ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सनी की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में युवती खुद सनी को लेकर थाने पहुंची। वहाँ दोनों की काउंसलिंग हुई और अंततः दोनों ने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया।
इधर मंडप में इंतज़ार कर रही दुल्हन और उसके परिवार को जब सच्चाई पता चली, तो शादी रुकने की नौबत आ गई। ऐसे में परिवारों के बीच बातचीत हुई और दुल्हन का विवाह सनी के चचेरे भाई से सम्पन्न कराया गया। परिवार के बुजुर्गों और पंचायत की मौजूदगी में ही यह नई जोड़ी विवाह सूत्र में बंधी।
यह घटना जहाँ एक ओर समाज में रिश्तों की जटिलताओं को उजागर करती है, वहीं दूसरी ओर यह भी दिखाती है कि कैसे पारिवारिक सूझबूझ और पुलिस की सक्रियता से हालात को संभाला जा सकता है।