नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में हजार व पांच सौ के पुराने नोट बैंकों में जमा कराए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दो हजार और पॉंच सौ के नए नोट भी देश के विभिन्न राज्यों से बरामद हो रहे हैं।
आज पकड़े गए दो मामलों में डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा के नए नोट बरामद हुए हैं। कर्नाटक के उडुपी से आयकर अधिकारियों ने 2000 रुपये के नोट वाली 71 लाख रुपये की राशि जब्त की। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ओडिशा के संबलपुर में भी 14 करोड़ 2 लाख 91 हजार रुपये के पुराने और 85 लाख 62 हजार रुपये के नए नोटों के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उडुपी के पुलिस अधीक्षक ने बताया, बैलूर गांव में तीन व्यक्तियों के पास लाखों रुपये बरामद किए है। पुलिस ने एक दिसंबर को एक कार रोकी थी। कार मे रखे बैग से 71 लाख रपये की नकदी मिली । बैग में दो-दो हजार रुपये के नोट थे। आरोपी इसका ब्यौरा नहीं बता सके। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।
यह लोग मेंगलौर से कुद्रेमुख कारोबारी भुगतान के लिए जा रहे थे। आयकर विभाग के करीब 50 अधिकारियों ने देशव्यापी अभियान के कई ठिकानों में छापेमारी की है। इस छापेमारी में पांच करोड़ रुपये से अधिक रकम बरामद हुआ है।