Sunday , April 28 2024

IT ग्रेजुएट्स के लिए खुशखबरी, क्लाउड कंप्यूटिंग में आ रहीं 10 लाख नौकरियां

 IT अनेबल्‍ड सर्विस क्षेत्र के ग्रेजुएट्स के लिए एक अच्‍छी खबर है. इस क्षेत्र से जुड़ी क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग में 10 लाख से अधिक नौकरियां आ रही हैं. ग्रेट लर्निंग की रिपोर्ट के अनुसार 2022 तक इस क्षेत्र में रोजगार सृजन होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटी-बड़ी सभी कंपनियों में ‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ (Cloud Computing) जरूरत बनती जा रही है. दुनियाभर में इस क्षेत्र में लाखों पेशेवरों की जरूरत है.

2020 तक और तेज होने की उम्मीद

रिपोर्ट में कहा कि वर्तमान में क्लाउड प्रौद्योगिकी ढांचे पर कंपनियां अपने पारंपरिक प्रौद्योगिकी व्यय से साढ़े 4 गुना अधिक निवेश कर रही हैं. 2020 तक इसके और तेज होने की उम्मीद है. ग्रेट लर्निंग कामकाजी लोगों को प्रौद्योगिकी शिक्षा देने वाला एक मंच है. इस रपट को वरिष्ठ क्लाउड विशेषज्ञों, रोजगार देने वाले प्रबंधकों के साथ संवाद और उच्च गुणवत्ता की औद्योगिक शोध रपटों के आकलन से तैयार किया गया है.

क्लाउड कंप्यूटिंग का बाजार अभी 2.2 अरब डॉलर

रपट के मुताबिक आने वाले साल में सूचना प्रौद्योगिकी पर किया जाने वाला व्यय लगभग निजी, सार्वजनिक या हाइब्रिड क्लाउड के विकास पर व्यय होगा. यह सूचना प्रौद्योगिकी के सभी कामकाज को क्लाउड कंप्यूटिंग के कामकाज में बदल देगा. देश में क्लाउड कंप्यूटिंग का बाजार अभी 2.2 अरब डॉलर है. 2020 तक इसके सालाना 30 प्रतिशत की दर से बढ़कर चार अरब डॉलर होने की उम्मीद है.

क्लाउड सेवा के सुरक्षित और लागत प्रभावी होने की वजह से कंपनियों के बीच इसे अपनाने के रुझान में बदलाव आया है. इसलिए अब वह पारंपरिक डाटा केंद्रों के स्थान पर ‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ को वरीयता दे रही हैं और इससे इसका बाजार तेजी से बढ़ रहा है. देश में अब बड़ी कंपनियां भी ‘क्लाउड’ को अपना रही हैं क्योंकि यह उन्हें कामकाज में लचीलापन, व्यापकता और गति देता है.

रपट के अनुसार अधिकतर कंपनियों में नौकरी पाने के लिए किए जाने वाले सर्च में अधिकतर ऐसे पद रिक्त हैं जहां क्लाउड कंप्यूटिंग में विशेषज्ञता चाहिए. इसलिए 2022 तक देश में क्लाउड कंप्यूटिंग तकनीक के क्षेत्र में 10 लाख नई नौकरियां सृजित होने का अनुमान है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com