इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. अगर आप टैक्स के दायरे में आते हैं, तो अगले 6 दिनों के भीतर अपना आईटीआर फाइल कर लेना चाहिए.
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आय कर विभाग आप पर पेनल्टी लगा सकता है. यह पेनल्टी 1 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये के बीच आपकी आय के मुताबिक लग सकती है.
आयकर विभाग लगातार टैक्स पेयर्स को 31 जुलाई से पहले आईटीआर भरने को लेकर जागरूक कर रहा है. अब आप आईटीआर ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से भर सकते हैं.