मुंबई। भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की। इन्होंने क्रमश: 6 और 4 विकेट गिराए।
इंगलैंड की पहली पारी चौथे क्रिकेट टैस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच के कुछ समय बाद ही 400 के स्कोर पर बुक कर दिया। बल्लेबाजी करने आई अब तक भारत का स्कोर 5-0 है।
इंगलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 288 रन बनाए थे। जिसमें चोटिल हसीब हमीद की जगह टीम में जगह बनाने वाले जेनिंग्स के 112 रन शामिल हैं। वह इंगलैंड की तरफ से मैच में शतक बनाने वाले 19वें बल्लेबाज हैं।
जेनिंग्स ने कप्तान एलिस्टेयर कुक (46) के साथ पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे इंगलैंड को अच्छी शुरूआत दिलाई। बाद में इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने मोईन अली के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े।
अश्विन ने जो रूट (21) जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आऊट किया। इसके बाद मोईन और जेनिंग्स को 3 गेंद के अंदर पैवेलियन भेजकर भारत को वापसी दिलाई। अब तक 75 रन देकर 4 विकेट अश्विन ने लिए। उनके अलावा स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 60 रन देकर 1 विकेट लिया।