Friday , December 27 2024
RSS तुष्टिकरण विवाद, संघ प्रमुख आलोचना, हिंदू धर्मगुरु विवाद, Mohan Bhagwat Statement, Ramabhadracharya Anger, RSS Controversy, Hindutva Leader Criticism, Hindu Temple Issues, मोहन भागवत पर विवाद, रामभद्राचार्य की टिप्पणी, संघ और धर्मगुरु विवाद, मंदिर सर्वे मुद्दा, Mohan Bhagwat Controversy, Ramabhadracharya Criticism, RSS and Hindu Leader Dispute, Temple Survey Issue, #MohanBhagwat #Ramabhadracharya #RSSControversy #TempleIssues #HinduLeaders
जगद्गुरु रामभद्राचार्य व मोहन भागवत

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत के बयान को बताया गैर-जिम्मेदाराना

नई दिल्ली। नई दिल्ली: संघ प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।

“हम मंदिर खोज नहीं रहे हैं। जहां सर्वे के आधार पर मंदिर मिले हैं, हम वही मांग रहे हैं। मोहन भागवत का बयान संघ की नीति और विचारधारा के खिलाफ है।”

रामभद्राचार्य ने इस मुद्दे पर आरएसएस की वर्तमान स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हमने कई संघ प्रमुख देखे हैं। जब तक रज्जू भैया संघ प्रमुख थे, तब तक संघ की दिशा और दृष्टि अलग थी। लेकिन अब तुष्टिकरण की वजह से RSS बदल रहा है।”

मोहन भागवत ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने ऐतिहासिक स्थलों और मंदिरों को लेकर चल रहे विवादों पर टिप्पणी की थी। उनके बयान को लेकर हिंदू धर्मगुरुओं और कई संगठनों में असहमति देखने को मिल रही है।

इस बयान पर संघ की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, इस विवाद ने RSS और हिंदू धर्मगुरुओं के बीच बढ़ते तनाव को उजागर किया है।

रामभद्राचार्य का यह बयान संघ और हिंदू धर्मगुरुओं के बीच विचारधारात्मक मतभेद की ओर इशारा करता है। आने वाले समय में यह विवाद और गहराने की संभावना है, खासकर जब हिंदू धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे राजनीतिक और सांस्कृतिक बहस का हिस्सा बनते जा रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com