Tuesday , January 7 2025

जनार्दन रेड्डी को मिला आयकर विभाग का नोटिस, माँगा शादी के खर्चों का ब्यौरा

ami-reddiबेंगलुरु। बेंगलुरु में राजनीतिज्ञ और खनन टाइकून जी जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी के पांच दिन बाद इनकम टैक्स विभाग के तीन अफसर ने सोमवार देर शाम जनार्दन रेड्डी के  घर पर पहुंचे और उन्हें नोटिस थमाया।

आयकर विभाग ने शादी पर हुए सभी खर्चों का ब्योरा मांगा है। रेड्डी को 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा गया है। सीबीआई की विशेष अदालत के आदेश के मुताबिक जनार्दन रेड्डी को सोमवार यानी 21 नवंबर तक ही बेल्लारी में रहने की इजाजत दी गई थी। वह फिलहाल अवैध खनन मामले में जमानत पर हैं।

इससे पहले इनकम टैक्स अधिकारियों ने शादी में सामान आदि इंतजामात मुहैया करवाने वाले वेंडरों से भी पूछताछ की। पिछले दिनों जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी में 50,000 लोगों ने शिरकत की थी। बेंगलुरु में कई एकड़ में फैले एक भव्‍य स्‍थल पर यह विवाह समारोह आयोजित हुआ था।

शादी के लिए हम्पी के प्रसिद्ध विजय वित्थला मंदिर और तिरूमला तिरूपति मंदिर की  बड़े सेट बनाए गए थे। विवाह समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों के कलाकारों और डांसरों के अलावा ब्राजील के साम्बा डांसरों ने भी प्रस्तुतियां दीं।

देश में 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों का चलन बंद होने के कारण देश में लोगों को हो रही परेशानी के बीच इस तरह भव्य तरीके से की गई शादी विवादों में आ गई।

इस शादी के इंतज़ाम करने वालों का दावा था कि लगभग 30 करोड़ खर्च किया जा रहा है, और “सभी भुगतान ईवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को चेक के ज़रिये दिया गया है, और हर खर्च का हिसाब रखा जा रहा है…”

उन्होनें बताया गया कि जनार्दन रेड्डी ने शादी के बाद सभी बिल दिखाने का वादा किया है। शादी में शामिल होने वालों में नेतागण और कई सिलेब्रिटीज थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com