Thursday , January 9 2025

विश्व के लिए प्रेरणादायक बनेगी बिहार की पूर्ण शराबबंदी: जदयू

raaaपटना। जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि घर-घर में खुशियों की सौगात लाने वाली बिहार की पूर्ण शराबबंदी पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्पद बनेगी।

राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस परिवर्तनकारी और साहसिक कदम में बिहार की जनता की सहभागिता ने इसे जनांदोलन का स्वरूप दे दिया है।

जदयू प्रवक्ता ने शनिवार को यहां कहा कि 21 जनवरी को बिहार में प्रस्तावित मानव शृंखला कायर्क्रम के आयोजन से सरकारी आदेश पर जन सहभागिता की मुहर लग जाएगी ।

नीतीश कुमार ने बिहार में 11 वर्षों के अपने शासन में एक ओर जहां राज्य का चौतरफा विकास किया है, वहीं अपने जनपक्षीय कार्यों के कारण उन्होंने जनता का जबरदस्त विश्वास भी हासिल किया है। 

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा जब किसी सरकार के फैसले के पक्ष में इतने बड़ी संख्या में लोग सामने आएंगे । लंबाई और जनसहभागिता की दृष्टि से विश्व में सबसे बड़ी यह मानव शृंखला किसी सकारात्मक विषय पर केंद्रित संभवतः पहला आयोजन होगा। यह मानव शृंखला प्रगतिशील और सकारात्मक बिहार की नई तस्वीर भी पेश करेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com