विशाखापटनम। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 246 रन से मिली जीत पर खुशी जताते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जयंत यादव के योगदान की तारीफ की। कोहली ने कहा कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सब ठीक रहा जिसके कारण जीत संभव हो सकी।
कोहली ने कहा कि पांच विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों को खिलाने का फैसला शानदार रहा। इस टेस्ट का सबसे सकारात्मक परिणाम तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन और जयंत का पदार्पण रहा। उसे (जयंत) इंग्लैंड की पहली पारी में एक विकेट मिला, उसने कुछ रन बनाए और फिर तीसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए।
उन्होंने कहा कि इस तरह के योगदान हमेशा अमूल्य होते हैं। एक युवा खिलाड़ी का आना और अपने कप्तान को कहना कि वह ऐसा क्षेत्ररक्षण चाहता है, वह ऐसी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना चाहता है, दर्शाता है कि उसे बखूबी पता है कि वह क्या करना चाहता है। टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा कि काफी लोगों ने राजकोट में टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे। इसलिए हम इस मैच को जीतना चाहते थे।
हम सुनिश्चित करना चाहते थे कि पांच सत्र तक बल्लेबाजी करें और 450 से ज्यादा रन का स्कोर बनाएं, जो हमने किया। इसके बाद गेंदबाजों ने दबदबा बनाया। कोहली को दोनों पारियों में क्रमशः 167 और 81 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal