झाबुआ में 25 साल के वेब डिजाइनर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले की पहचान अक्षित राठौड़ के रुप में हुई है। फांसी के फंदे पर लटकने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर भी सुसाइड की कोशिश का लाइव किया था। एक बार फंदा टूटा तो फोटो डालकर लिखा कि इस बार छूट गया अब की बार नहीं छूटेगा।
अक्षित कितना परेशान था, उसके इंस्टाग्राम स्टेटस से पता लगाया जा सकता है। फंदा टूट जाने के बाद उसने लिखा कि इससे कुछ नहीं हुआ तो मैं दूसरा तरीका अपनाऊंगा, पर कल का सूरज नहीं देखूंगा। मौत को गले लगाने से पहले अक्षित ने अपने स्टेटस में यह भी लिखा, आखरी वक्त जिसकी याद आई, उसे कॉल किया, लेकिन उसने भी नहीं उठाया। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को अक्षित का शव सौंप दिया गया है। युवक की माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अक्षित अपनी नानी के साथ लक्ष्मी नगर में रहता था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal