Saturday , November 16 2024
झांसी अग्निकांड, मेडिकल कॉलेज हादसा, मासूमों की मौत, झांसी अग्निकांड जांच, झांसी मेडिकल हादसा रिपोर्ट, Jhansi fire incident, medical college tragedy, children death, Jhansi fire investigation, Jhansi tragedy report, झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा, झांसी अग्निकांड अपडेट, अग्निकांड जांच कमेटी, मासूमों की मौत झांसी, मेडिकल कॉलेज आग हादसा, Jhansi medical college fire, fire incident update Jhansi, investigation committee fire tragedy, Jhansi child deaths, medical college fire cause, झांसी अग्निकांड अपडेट, मेडिकल कॉलेज हादसा झांसी, जांच कमेटी झांसी हादसा, मासूमों की मौत अपडेट, अग्निकांड झांसी रिपोर्ट, Jhansi fire update, medical college incident, investigation panel Jhansi fire, children deaths fire tragedy, Jhansi fire report update,
झांसी मेडिकल हादसा रिपोर्ट

झांसी अग्निकांड: जांच रिपोर्ट 7 दिन में सरकार को सौंपेगी कमेटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में अब तक 10 मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। इनमें से तीन बच्चों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

हादसे के कारणों की जांच के लिए 4 डॉक्टरों की कमेटी बनाई गई है। इस पैनल में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा निदेशक, अपर निर्देशक, महानिदेशक और अग्निशमन विभाग के अधिकारी शामिल हैं। कमेटी को 7 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

इस अग्निकांड ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को हादसे का कारण माना जा रहा है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही असल वजह सामने आ पाएगी।

राज्य सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य शुरू करने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी घोषणा की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com